Posts in hospital will be filled soonPosts in hospital will be filled soon देहरादून। राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में कई

Posts hospital will be filled

देहरादून। राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में तकनीकी स्टाफ के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।

डॉ. रावत ने कहा कि अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे, ईसीजी, ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन, ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट आदि की नियुक्ति आवश्यक है। उन्होंने आई.पी.एच.एस. मानकों के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, वार्ड ब्वाय के 3023 स्वीकृत पदों में से 986 पदों को आउटसोर्स के माध्यम से शीघ्र भरे जाने की भी घोषणा की।

बैठक में डॉ. रावत ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारियों की कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही, लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विभागीय मंत्री ने विभिन्न संवर्गों में रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने और राज्य में स्पेशलिस्ट चिकित्सक कैडर तथा चारधाम यात्रा मार्ग के लिए अलग कैडर बनाए जाने की भी घोषणा की।

डॉ. रावत ने विभाग में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश देते हुए, निर्माण कार्यों में ढिलाई बरतने वाली एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

बैठक में डॉ तारा आर्या स्वास्थ्य महानिदेशक, डॉ आनंद श्रीवास्तव अपर सचिव, डॉ सुनिता टम्टा स्वास्थ्य निदेशक, डॉ नरेंद्र तोमर आदि विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *